मेला क्षेत्र को 14 जोन में बांट कर सुरक्षा की तैयारी
देवघर: श्रावणी मेला 2016 के सफल संचालन के लिए पिछले साल की अपेक्षा 20 प्रतिशत अधिक संसाधन की मांग मुख्यालय से की गयी है. मांग से संबंधित प्रतिवेदन पुलिस विभाग ने मुख्यालय को कब का ही भेज दिया है. श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं व कांवरियों को बेहतर सुरक्षा मिले, इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा मेला […]
देवघर: श्रावणी मेला 2016 के सफल संचालन के लिए पिछले साल की अपेक्षा 20 प्रतिशत अधिक संसाधन की मांग मुख्यालय से की गयी है. मांग से संबंधित प्रतिवेदन पुलिस विभाग ने मुख्यालय को कब का ही भेज दिया है. श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं व कांवरियों को बेहतर सुरक्षा मिले, इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा मेला क्षेत्र को 14 जोन में बांटा गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेला क्षेत्र के लिए अलग-अलग दो नक्शे तैयार कराये गये हैं. एक पूरा मेला क्षेत्र का है जबकि दूसरा यातायात व्यवस्था का खाका तैयार कराया गया है. उसी अनुसार मेला की सारी तैयारी की जा रही है. मेला क्षेत्र में इस वर्ष कई अस्थायी थाने खोले जायेंगे, जहां से व्यवस्था रेगुलेट होगी. इसके तहत 65 डीएसपी, 76 इंस्पेक्टर, 302 एसआइ, 285 एएसआइ, सशस्त्र पुरूष बल 1125, लाठी पुरुष बल 4500 और लाठी महिला बल 300 की संख्या में मांग की गयी है.
यहां होगा अस्थायी थाना और प्रशासनिक क्षेत्र
दुम्मा से बारा, बारा से नावाडीह सोमनाथ भवन तक, नवाडीह से सरासनी, सरासनी से बीएन झा पथ मोड़ तक, शिवगंगा एवं बाबा मंदिर, मानसिंघी से बीएन झा पथ मोड़ तक, बीएन झा पथ से तिवारी चौक तक, बीएड कॉलेज से बरमसिया मोड़ तक, बरमसिया चौक से नंदन पहाड़ चौक तक, नंदन पहाड़ से कालीबाड़ी तक, कालीबाड़ी से सिंघवा होते हुए वाटर फिल्टर प्लांट तक, परमेश्वर दयाल रोड से उपविकास आयुक्त के आवास तक.
अस्थायी यातायात थाने
जसीडीह, दर्दमारा, कोठिया मोड़, बाघमारा, जटाही और बैजनाथपुर मोड़ मे एक यातायात थाना, बैजनाथपुर से दुमका सीमा तक दूसरा यातायात थाना, पुराना कुंडा मोड़ से बाजला चौक, सतसंग चौक, कोरियासा, गुलीपाथर तक तीसरा यातायात थाना, प्राइवेट बस स्टैंड फव्वारा चौक, मंदिर मोड़, लक्ष्मीपुर चौक से बैजनाथपुर मोड़ तक तीसरा यातायात थाना, राय एंड कंपनी मोड़, टावर चौक, वीआइपी चौक, सतसंग चौक तक चौथा थाना का क्षेत्र होगा.
की गयी है 343 वाहनों की मांग
श्रावणी मेला 2016 के लिए देवघर पुलिस द्वारा कुल 343 वाहन मुहैया कराने की मांग मुख्यालय से की गयी है. इसके तहत बोलेरो- 20, जीप- 42, टाटा-407- 12, मिनी बस- 30, बस- 11, मोटरसाइकिल- 197 व वाटर टैंकर- 31 मांगा गया है. मेला क्षेत्र में 195 वायरलेस सेट, 80 लाइट, 40 ड्रैगन लाइट और 20 लाउडस्पीकर की मांग पुलिस की ओर से की गयी है.