राज्य में खुलेंगे 30 नये आइटीआइ : पलिवार

देवघर: जल्द ही राज्यभर में 30 नये आइटीआइ खोले जायेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने कही. मंत्री ने बताया कि श्रम विभाग ने इसको संचालित करने के लिए एक हजार बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी पूरी कर ली है. इसमें चपरासी से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 8:18 AM
देवघर: जल्द ही राज्यभर में 30 नये आइटीआइ खोले जायेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने कही. मंत्री ने बताया कि श्रम विभाग ने इसको संचालित करने के लिए एक हजार बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी पूरी कर ली है. इसमें चपरासी से लेकर प्रिंसिपल तक को अनुबंध पर बहाल करने की सभी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकार ने 17 आइटीआइ को संचालित करने के लिए एमओयू किया था, जो कि अब तक चालू नहीं हुआ. उन सभी को नोटिस जारी कर हमने पूछा है कि आपका एमओयू क्यों नहीं रद्द किया जाये इसका जवाब दें. अगर सब कुछ ठीक रहा तो देवघर में दो, मधुपुर में दो, जामताड़ा में दो, साहिबगंज में एक आइटीआइ खुलेंगे.

इससे संताल परगना से पलायन कर दूसरे राज्यों में जाने वाले छात्रों का भविष्य संवारने का काम किया जायेगा. इसके अलावा कौशल विकास विभाग से 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना भी पूरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version