बिजली बदहाल, अंधेरे में शहर

देवघर : श्रावणी मेला से पहले देवघर में विद्युत विभाग के शट डाउन व ट्रीपिंग की समस्या से शहरवासियों काफी परेशान हैं. मेला में मेंटेनेंस के नाम पर विभाग सुबह से शाम तक बिजली कटी जा रही है, वहीं जब शाम को बिजली आपूर्ति शुरू की जाती है तो ट्रीपिंग शुरू हो जाती है. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 8:03 AM
देवघर : श्रावणी मेला से पहले देवघर में विद्युत विभाग के शट डाउन व ट्रीपिंग की समस्या से शहरवासियों काफी परेशान हैं. मेला में मेंटेनेंस के नाम पर विभाग सुबह से शाम तक बिजली कटी जा रही है, वहीं जब शाम को बिजली आपूर्ति शुरू की जाती है तो ट्रीपिंग शुरू हो जाती है. शुक्रवार को भी शहर में यही स्थिति बनी रही.

विभाग की अोर से शिवगंगा, कॉलेज व डाबरग्राम दो नंबर फीडर में दिन के 11 बजे से शट डाउन लिया गया. शाम को चार बजे की जगह छह बजे पावर अॉन किया गया. इस बीच दिनभर बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को गरमी से बेहाल रहना पड़ा. घरों में टंकी तक पानी नहीं चढ़ सका. लोग विभागीय पदाधिकारियों को फोन पर संपर्क कर निदान की बातें करते रहे. वहीं शाम में जब बिजली आयी तो ट्रीपिंग के कारण वोल्टेज अप-डाउन का खेल शुरू हो गया. समस्या तब विकराल हो गयी, जब रात के 8.30 से 9.30 बजे के बीच लगभग 15 से 16 बार पावर ट्रीपिंग होने से कई उपभोक्ताअों के विद्युत उपकरण तक जल गये. बार-बार चेंज होने से कई जगह जनरेटर में फाल्ट आ गया. इधर, उद्यमियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन करने वालों की भी परेशानियां बढ़ गयी. शाम के बाद से उनके प्रतिष्ठान में प्रोडक्शन ठप रहा.

मुहल्लों में बिजली नहीं रहने गरमी से परेशानी
ट्रीपिंग के कारण शहर के अधिकांश मुहल्ले कास्टर टाउन, आसाराम केसान रोड, जालान पथ, टावर चौक, आजाद चौक, नेताजी रोड, ब्रहर्षि रोड, शिक्षा सभा चौक, चांदनी चौक, बंपास टाउन, पूरनदाहा, सत्संग नगर इलाके में काफी समय तक अंधेरे का साम्राज्य कायम रहा.

अंधेरे के कारण शहर के इन इलाकों से होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी हुई. हालांकि रात 10 बजे के बाद शहर की विद्युत व्यवस्था सामान्य हो सकी.
कहते हैं सहायक अभियंता
मेला की तैयारी के लिए शट डाउन लेकर तीन फीडरों से विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस बीच शाम को वर्क पूरा होने के बाद जब पावर अॉन किया गया तो शहरवासियों द्वारा अपने-अपने विद्युत उपकरणों को एक साथ चालू कर दिये जाने से कुछ देर तक पावर ब्रेकर ट्रीप करने लगा. यह समस्या आम तौर कुछ घंटे बिजली कट करने के बाद अॉन करने से होता है. हालांकि आधा-एक घंटा के बाद आपूर्ति सामान्य हो जाती है. जो आज भी हो गया.
– शेखर सुमन, सहायक अभियंता, देवघर

Next Article

Exit mobile version