बिजली बदहाल, अंधेरे में शहर
देवघर : श्रावणी मेला से पहले देवघर में विद्युत विभाग के शट डाउन व ट्रीपिंग की समस्या से शहरवासियों काफी परेशान हैं. मेला में मेंटेनेंस के नाम पर विभाग सुबह से शाम तक बिजली कटी जा रही है, वहीं जब शाम को बिजली आपूर्ति शुरू की जाती है तो ट्रीपिंग शुरू हो जाती है. शुक्रवार […]
विभाग की अोर से शिवगंगा, कॉलेज व डाबरग्राम दो नंबर फीडर में दिन के 11 बजे से शट डाउन लिया गया. शाम को चार बजे की जगह छह बजे पावर अॉन किया गया. इस बीच दिनभर बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को गरमी से बेहाल रहना पड़ा. घरों में टंकी तक पानी नहीं चढ़ सका. लोग विभागीय पदाधिकारियों को फोन पर संपर्क कर निदान की बातें करते रहे. वहीं शाम में जब बिजली आयी तो ट्रीपिंग के कारण वोल्टेज अप-डाउन का खेल शुरू हो गया. समस्या तब विकराल हो गयी, जब रात के 8.30 से 9.30 बजे के बीच लगभग 15 से 16 बार पावर ट्रीपिंग होने से कई उपभोक्ताअों के विद्युत उपकरण तक जल गये. बार-बार चेंज होने से कई जगह जनरेटर में फाल्ट आ गया. इधर, उद्यमियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन करने वालों की भी परेशानियां बढ़ गयी. शाम के बाद से उनके प्रतिष्ठान में प्रोडक्शन ठप रहा.
अंधेरे के कारण शहर के इन इलाकों से होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी हुई. हालांकि रात 10 बजे के बाद शहर की विद्युत व्यवस्था सामान्य हो सकी.