छोटू केसरी समेत तीन ने किया सरेंडर, भेजा जेल

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सनवेल बाजार में रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में बढ़ती पुलिस दबिश के बाद एक आरोपित छोटू केसरी,छोटू श्रृंगारी व अाशीष मिश्रा ने सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया. कोर्ट में सरेंडर किये जाने के बाद आरोपितों को मंडल कारा भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 8:23 AM
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सनवेल बाजार में रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में बढ़ती पुलिस दबिश के बाद एक आरोपित छोटू केसरी,छोटू श्रृंगारी व अाशीष मिश्रा ने सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया. कोर्ट में सरेंडर किये जाने के बाद आरोपितों को मंडल कारा भेज दिया गया. इन सबों को नगर थाना कांड संख्या 301/16 का आरोपित बनाया गया है.
दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि आरोपितों ने पिस्तौल दिखा कर रंगदारी में पैसों की मांग की तथा इनकार करने पर दुकान से 10 हजार रुपये निकाल लिया. साथ ही जान मारने की नीयत से गोली चला दी, जिससे दुकानदार किसी तरह बचा. इस मामले में कई और लोगों के नाम आरोपित के तौर पर है जिसकी तलाश पुलिस को है.

Next Article

Exit mobile version