उच्च विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के 791 पद रिक्त

देवघर के सरकारी हाइस्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित देवघर : देवघर जिले के सभी कोटि के सरकारी हाइस्कूलों में 18 विषयों में सहायक शिक्षकों का 791 पद खाली पड़ा है. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 29 राजकीयकृत विद्यालय में सहायक शिक्षकों का 233 पद, पांच प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय (वर्ष 1981-82 एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 8:24 AM
देवघर के सरकारी हाइस्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित
देवघर : देवघर जिले के सभी कोटि के सरकारी हाइस्कूलों में 18 विषयों में सहायक शिक्षकों का 791 पद खाली पड़ा है. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 29 राजकीयकृत विद्यालय में सहायक शिक्षकों का 233 पद, पांच प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय (वर्ष 1981-82 एवं वर्ष 1984-85) में सहायक शिक्षकों का 18 पद, राज्य योजना के तहत संचालित 14 उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षकों का 78 पद एवं आरएमएसए के तहत संचालित 42 उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षकों का 462 पद रिक्त पड़ा है. जिले में सहायक शिक्षकों की रिक्तियों से संबंधित रोस्टर विभाग को भेजा गया है.
विषयवार कहां कितना पद रिक्त
डीइओ कार्यालय देवघर से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो सभी कोटि के उच्च विद्यालयों में हिंदी विषय में 72 पद, अंगरेजी विषय में 63 पद, संस्कृत विषय में 60 पद, विज्ञान/गणित विषय में 99 पद, विज्ञान/जीव विज्ञान में 88 पद, इतिहास विषय में 70 पद, भूगोल विषय में 75 पद, नागरिक विषय में 14 पद, अर्थशास्त्र विषय में 70 पद, उर्दू विषय में 33 पद, शारीरिक शिक्षा विषय में 75 पद, संगीत विषय में 9 पद, गृह विज्ञान विषय में 21 पद, बंगला विषय में 3 पद, फारसी विषय में 5 पद, अरबी विषय में 4 पद, वाणिज्य विषय में 17 पद एवं संथाली विषय में 13 पद रिक्त पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version