पहल: राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड दुर्गा दस्ता व युवा ब्रिगेड ने निकाली रैली, बाबा मंदिर से शराब बंदी की हुंकार

देवघर: राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड दुर्गा दस्ता एवं युवा ब्रिगेड ने शराब बंदी की मांग को लेकर बाबा मंदिर से विशाल हुंकार रैली निकाली. इसका नेतृत्व राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, महिला ब्रिगेड की राष्ट्रीय सचिव रूबी कुमारी व युवा ब्रिगेड के जिला संयोजक मेवालाल झा ने किया. रैली में देवघर सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 2:22 AM
देवघर: राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड दुर्गा दस्ता एवं युवा ब्रिगेड ने शराब बंदी की मांग को लेकर बाबा मंदिर से विशाल हुंकार रैली निकाली. इसका नेतृत्व राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, महिला ब्रिगेड की राष्ट्रीय सचिव रूबी कुमारी व युवा ब्रिगेड के जिला संयोजक मेवालाल झा ने किया. रैली में देवघर सहित गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़, रांची आदि जिलों की महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी महिलाओं ने दुर्गा रूप पीली साड़ी में थी.
रैली बाबा मंदिर के पूरब दरवाजा से निकल कर बड़ा बाजार, आजाद चौक, टावर चौक, नगर थाना, वीआइजी चौक होते हुए बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंची, जहां इसका समापन किया गया. रैली में शामिल महिलाएं हाथों में डंडा, तलवार आदि लेकर झारखंड सरकार से शराब बंद करने के नारे लगा रहीं थी.

इससे पूर्व सभी ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर शराब के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ने का संकल्प लिया. रैली को मंदिर के तीर्थपुरोहितों सामूहिक रूप से शंख बजा कर हर हर महादेव के उदघोष के साथ विदा किया. इस अवसर पर नविता देवी, मीरा देवी, लीना देवी, मीना देवी, सुदामा देवी, प्रतिमा देवी, संध्या देवी, पूनम देवी, ललिता देवी, शांति देवी, स्मिता सुमन, राखी देवी, उषा किरण, सीता देवी, ज्योति देवी, अर्पणा देवी, श्वेता किरण, अर्चना देवी, उर्मिला देवी, संतोषी देवी, संचिता देवी, गुड़िया देवी, बीणा देवी, पूजा देवी आदि मौजूद थीं.

संगठन के सदस्यों ने कहा
बिहार की तरह झारखंड में भी महिलाओं की जीत तय है. झारखंड में भी महिलाएं राज्य सरकार को शराबबंदी के लिए मजबूर करेगी. सरकार ने शराब पर रोक नहीं लगायी तो प्रांत की महिलाएं चंडी रूप धारण कर शराबियों व शराब कारोबारियों को धूल चटायेगी.
-दिलीप कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड
शराब बंदी के मुद्दे पर झारखंड के सभी जिलों से महिलाओं को जोड़ा जायेगा. यह अभियान का रूप ले चुका है. अब 15 जून से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य शुरू किया जायेगा.
-रूबी कुमारी, राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड
शराब विरोधी आंदोलन में युवा वर्ग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस आंदोलन को हर हालत में मंजिल तक पहुंचायेंगे. बाबा नगरी के हजारों युवा व तीर्थपुरोहित समाज इस नेक काम में मदद के लिए तैयार हैं.
-मेवालाल झा, जिला संयोजक, युवा ब्रिगेड

Next Article

Exit mobile version