देवघर : विनोद मुर्मू हत्याकांड के मनोज दास समेत 4 आरोपी हिरासत में

देवघर संवाददाता जिले के चितरा थाना क्षेत्र के तुलसिडाबर गांव निवासी अपहृत विनोद मुर्मू हत्याकांड में एसपी द्वारा गठित टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस बाबत नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि इस कांड में दमगढ़ा निवासी मनोज दास समेत तुलसीडाबर निवासी इस्माईल अंसारी, बरमरिया निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 3:32 PM

देवघर संवाददाता

जिले के चितरा थाना क्षेत्र के तुलसिडाबर गांव निवासी अपहृत विनोद मुर्मू हत्याकांड में एसपी द्वारा गठित टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस बाबत नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि इस कांड में दमगढ़ा निवासी मनोज दास समेत तुलसीडाबर निवासी इस्माईल अंसारी, बरमरिया निवासी प्रवीन कुमार वर्मा व रोहित कुमार बाउरी की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों ने विनोद अपहरण व हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार ली है.

आरोपितों द्वारा अवैध संबंध के कारण विनोद की हत्या कर लाश बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के खैरा जोरिया में गाड़ दिया था. आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मृतक की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है.कांड के उदभेदन में लगी छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पालोजोरी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो और चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह शामिल थे. एसपी ने बताया कि तिन जून को रिश्तेदार के घर पालोजोरी से लौटने के दौरान आरोपितों ने मिलकर बिनोद को उठा लिया था.

गमछा से उसकी गला दबाकर हत्या की थी और लाश ठिकाने लगाया था. बाद में विनोद की मारुति पुलिस ने छाता डेंगाल से बरामद किया था. मामले को लेकर विनोद के पिता देवेश्वर मुर्मू के बयान पर चितरा थाना कांड संख्या 49/16 भादवि की धारा 364, 120 बी (परिवर्तित धारा 302, 201, 34) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ मधुपुर रविकांत भूषण व एसडीपीओ देवघर दीपक पाण्डेय भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version