मधुपुर: भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती का प्रयास बुधवार रात को विफल हो गया. जानकारी हो कि वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचने के पूर्व ही सात की संख्या में अपराधी मधुपुर प्लेटफॉर्म पर ही योजना बना रहे थे.
इसकी गुप्त सूचना पर ट्रेन आने के पूर्व ही आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने मधुपुर जंक्शन के डाउन प्लेटफॉर्म के पूर्वी छोर पर छापेमारी की. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर सभी डकैत तो भाग निकले, किंतु मौके पर से आरपीएफ-जीआरपी की छापेमारी टीम ने एक देसी पिस्तौल सहित दो कारतूस, कवर लगा पांच भुजाली व विद्यासागर के एक वस्त्रलय का नाम लिखा थैला बरामद कर लिया.
हालांकि आरपीएफ-जीआरपी ने योजना बनाने वाले चार डकैतों की पहचान का दावा किया है. वहीं अब तक तीन की पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में रेल थाना प्रभारी विजय चौधरी ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर डकैती की घटना को विफल किया. मामले में चार नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सलानपुर के पास घटना को अंजाम देते अपराधी
अपराधियों ने सलानपुर लिंक लाईन व कुमारधुब्बी स्टेशन के बीच ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनायी थी. मामले की भनक आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार व जीआरपी प्रभारी विजय चौधरी को लगी और छापेमारी अभियान चला कर डकैती का प्रयास विफल कर दिया गया. रेल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अपराधी मधुपुर स्टेशन में वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होंगे. रेल सूत्रों के अनुसार इन अपराधियों के तीन अन्य साथी अगले स्टेशन में ट्रेन पर सवार होने वाले थे.
पिछले सप्ताह भी अपराधी नहीं हो सके थे सफल
पिछले सप्ताह भी गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन में रात को डकैती की योजना अपराधियों द्वारा बनायी गयी थी. लेकिन आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त गश्ती के कारण अपराधी कामयाब नहीं हो पाये थे.