जांच के लिए जमा की जा रही फाइल
मामला. शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का देवघर : देवघर में नवनियुक्त शिक्षक नियुक्ति मामले में फर्जीवाड़ा की जांच विभागीय स्तर पर आरंभ की जायेगी. डीसी के निर्देश पर जांच टीम की सक्रियता बढ़ी है. टीम के समक्ष सभी नवचयनित शिक्षकों के चयन एवं नियुक्ति से संबंधित फाइल बांधने का काम शुरू कर दिया गया है. […]
मामला. शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का
देवघर : देवघर में नवनियुक्त शिक्षक नियुक्ति मामले में फर्जीवाड़ा की जांच विभागीय स्तर पर आरंभ की जायेगी. डीसी के निर्देश पर जांच टीम की सक्रियता बढ़ी है. टीम के समक्ष सभी नवचयनित शिक्षकों के चयन एवं नियुक्ति से संबंधित फाइल बांधने का काम शुरू कर दिया गया है. जांच कार्य के लिए टीम को विकास भवन में अतिरिक्त कमरा भी उपलब्ध कराया गया है़
सभी 626 नवनियुक्त शिक्षकों से संबंधित फाइलें विकास भवन में पहुंचायी जायेगी. सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में इसे लेकर दिनभर गहमा-गहमी रही. कार्यालय के नियमित लिपिक सहित अनुबंध पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर पूरे दिन फाइल को समेटने में लगे रहे़ सर्टिफिकेट का इंट्री भी कंप्यूटर पर की जा रही है. जांच टीम सीडी सहित मेन डेटा से प्रमाणपत्रों का मिलान करेंगे़ इधर, जिला शिक्षा अधीक्षक सोमवार को कार्यालय में नहीं बैठे.