व्यवसायी के चालक ने ही रची थी लूट की साजिश

देवघर के सीमेंट व्यवसायी के कर्मियों से लूट मामले का खुलासा 36 हजार नगद, वादी का लाइसेंस, पिस्टल की मैगजीन व मोबाइल बरामद गिरिडीह के तिसरी में सिमेंट व्यवसायी के कर्मी से लूटे गये थे 2.83 लाख गिरिडीह/तिसरी/देवघर : गिरिडीह जिले के तिसरी में बीते दिनों देवघर के सीमेंट व्यवसायी के कर्मियों से हुई लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 8:28 AM
देवघर के सीमेंट व्यवसायी के कर्मियों से लूट मामले का खुलासा
36 हजार नगद, वादी का लाइसेंस, पिस्टल की मैगजीन व मोबाइल बरामद
गिरिडीह के तिसरी में सिमेंट व्यवसायी के कर्मी से लूटे गये थे 2.83 लाख
गिरिडीह/तिसरी/देवघर : गिरिडीह जिले के तिसरी में बीते दिनों देवघर के सीमेंट व्यवसायी के कर्मियों से हुई लूट की साजिश व्यवसायी के ड्राइवर ने ही रची थी. इसका खुलासा गिरिडीह पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस लूट का उदभेदन कर लिया है और मामले में अभी तक व्यवसायी के चालक व एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लूटे गये 2.83 लाख में से पुलिस ने 36 हजार रुपये, लूटा गया लाइसेंस के अलावा पिस्टल की मैगजीन व एक मोबाइल बरामद किया है.
मामले में देवघर के सीमेंट व्यवसायी प्रभाष वर्णवाल के वाहन के चालक देवघर के मोहनपुर थाना इलाके के बाबुपुर निवासी अभिकुंदन यादव के अलावा कांड को अंजाम देनेवाले अपराधी इसी गांव के पवन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
सोमवार को गिरिडीह पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि सीमेंट व्यवसायी के कर्मी से लूट होने के बाद से ही कांड के उदभेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया था. एसडीपीओ अनिल शंकर, तिसरी थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव, देवरी थाना प्रभारी सुनित कुमार व सअनि इलियाजर बागे को इस टीम में शामिल किया गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर मंगरोडीह से कांड के अप्राथमिक अभियुक्त अभिकुंदन यादव को गिरफ्तार किया गया. अभिकुंदन के पास से लूट का 15 हजार रुपया, एक नोकिया मोबाइल बरामद किया गया. अभिकुंदन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पवन कुमार यादव को उसके घर से पकड़ा गया. पवन के पास से लूट के दो हजार रुपये, शिकायतकर्ता चंदन कुमार से लूटा गया ड्राइविंग लाइसेंस, देशी पिस्टल का मैगजिन बरामद किया गया. वहीं मामले में फरार दिवाकर यादव के घर से लूट का 19 हजार रुपया बरामद किया गया.
बिहार के अपराधी भी शामिल हैं घटना में
एसपी श्री वारियर ने बताया कि इस लूट की घटना को अंजाम देने में बिहार के बांका के अपराधी समेत कुल आठ अपराधी शामिल थे. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए बांका, देवघर व दुमका में भी छापामारी की जा रही है. कहा कि घटना के समय अभिकुंदन भी घटनास्थल के पास ही थी. अपराधियों को सूचना थी की सीमेंट व्यवसायी के कर्मी के पास छह लाख से अधिक राशि है.

Next Article

Exit mobile version