तीन राज्यों की पुलिस का वांटेड था एंकर व उस्मान
देवघर: एंकर दास व उस्मान न सिर्फ देवघर पुलिस के लिये ही परेशानी का सबब था, बल्कि तीन राज्यों की पुलिस के लिये दोनों सरदर्द बना हुआ था. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में गिरिडीह पुलिस के सामने इन दोनों ने कई कांडों में संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मधुपुर पेट्रोल पंप […]
देवघर: एंकर दास व उस्मान न सिर्फ देवघर पुलिस के लिये ही परेशानी का सबब था, बल्कि तीन राज्यों की पुलिस के लिये दोनों सरदर्द बना हुआ था. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में गिरिडीह पुलिस के सामने इन दोनों ने कई कांडों में संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मधुपुर पेट्रोल पंप में लूट व डबल मर्डर सहित बिहार के बांका व बौंसी पेट्रोल पंप लूट कांडों में भी शामिल रहने की बात बतायी है.
इसके अलावे गिरिडीह के कई कांडों में भी इन दोनों की संलिप्तता रही है. एंकर मधुपुर थाना क्षेत्र के फुलची गांव व उस्मान मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का है. उसमान पर किशनपुर गांव में संचालित हो रहे अवैध गन फैक्टरी के संचालन का भी मामला दर्ज है. के दिनों में दोनों का नाम अपराध जगत में तेजी से ऊपर गया.
पुलिस यह भी खंगालने में जुटी है कि आखिर इन दोनों आरोपितों पर किस सफेदपोश का शह प्राप्त था. हालांकि पूछने पर पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.