संताल में बीएसएनएल जल्द शुरू करेगा फाइबर टू होम सर्विस

देवघर : भारत संचार निगम लिमिडेट (बीएसएनएल) नेटवर्क की समस्याओं से आने वाले दिनों में निजात मिलने की संभावना है. बीएसएनएल संताल परगना के जिलों में फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सुविधा प्रदान करने जा रही है. इस सुविधा के शुरू होने से नेटवर्क में सुधार तो होगा ही साथ ही ब्राडबैंड (इंटरनेट) अच्छी स्पीड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 8:23 AM
देवघर : भारत संचार निगम लिमिडेट (बीएसएनएल) नेटवर्क की समस्याओं से आने वाले दिनों में निजात मिलने की संभावना है. बीएसएनएल संताल परगना के जिलों में फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सुविधा प्रदान करने जा रही है. इस सुविधा के शुरू होने से नेटवर्क में सुधार तो होगा ही साथ ही ब्राडबैंड (इंटरनेट) अच्छी स्पीड से काम करेगा. प्रथम चरण में यह सुविधा देवघर से शुरू होगी. इसके लिए विभाग की अोर से मुहल्लावार सर्वे का काम चल रहा है. सब कुछ बेहतर रहा तो अगले एक-दो माह के अंदर बीएसएनएल उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. राज्य के टाटा, धनबाद व रांची में पहले से यह सुविधा बहाल है.
इसके अलावा दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ जिलों के ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल नेटवर्क की बेहतर सर्विस के लिए फाइबर लाइनें बिछाने की योजना है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, रामगढ़ से रांची, हजारीबाग से बोकारो व गिरिडीह से मधुपुर के बीच सड़क निर्माण के दौरान पुल-पुलिया बनाने को लेकर केबल कट जाता है. इसके कारण अक्सर नेटवर्क बाधित हो जाती है तथा उपभोक्ताअों की परेशानी बढ़ जाती है. इससे उबरने के लिए फाइबर टू होम लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रथम चरण में देवघर में काम चल रहा है.
देवघर के अलावा दुमका आदि शहरों में कम से कम 96 अोएनटी (फाइवर बाॅक्स) लगाये जा रहे हैं. एक बार में एक फाइबर से 25 से 30 कनेक्शन दिये जायेंगे. इस बाॅक्स में आठ से 80 कनेक्शन लगाये जा सकेंगे. जून माह से यह सुविधा शुरू हो जायेगी. इससे अब विकास कार्यों के समय केबुल कटने की समस्या से निजात मिल सकेगा. साथ ही यह सर्विस शुरू होने से नेट हाइ स्पीड से काम करेगा.
कहते हैं अधिकारी
फाइबर टू द होम सर्विस (लैंडलाइन) शुरू होने से नेटवर्क के मामले में बीएसएनएल सबसे बेहतर हो सकेगा. यह सुविधा सर्वप्रथम देवघर में शुरू किये जाने की योजना है. इसके लिए देवघर के मुहल्लों में सर्वे किया जा रहा है. साथ ही गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां नेटवर्क बेहद खराब रहता है, वैसे स्थानों पर सेवा बेहतर करने के लिए नयी फाइबर लाइन बिछायी जायेगी.
– पीके सिंह, प्रभारी टीडीएम, दुमका एसएसए. दुमका
उपभोक्ताओं को मिलेगी हाइ स्पीड सेवा
प्रथम चरण में देवघर में होगी इस लैंड लाइन सेवा की शुरुआत
बेहतर होगा नेटवर्क, हाइ स्पीड के साथ काम करेगा इंटरनेट
एक ही फाइबर से 25-30 लोगों को दिया जा सकेगा कनेक्शन
लोकल व एसटीडी कॉल के दौरान समस्या से मिलेगी निजात
टाटा, रांची व धनबाद के बाद अब देवघर में शुरू होगी यह सर्विस, सर्वे जारी
ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या दूर करने के लिए दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ जिलों में बिछायी जायेगी फाइबर लाइन