निर्माणाधीन पेट्रोल पंप मालिक से मांगी रंगदारी, की फायरिंग
जसीडीह : थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप निर्माणाधीन रेखा फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप के मालिक से प्रतिबंधित जेपीसी संगठन के सदस्यों ने रंगदारी की मांग की है. वहीं अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए चार राउंड फायरिंग भी की है. इस संबंध में पेट्रोल पंप मालिक दिलीप उपाध्याय ने जसीडीह थाना में प्राथमिकी […]
इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पंप पर आकर दिलीप उपाध्याय के बारे में पूछताछ करने लगा. कर्मियों ने पंप के मालिक के नहीं होने की बात कही. लेकिन दोनों व्यक्ति यह मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान पंप के कर्मियों द्वारा दोनों व्यक्ति से परिचय पूछे जाने पर उन्होंने खुद को प्रतिबंधित संगठन जेपीसी का सदस्य बताया. साथ ही दो लाख रुपये की मांग की और जब तक रंगदारी नहीं देंगे तब-तक पंप को चालू नहीं करने की धमकी देते दी. जाते-जाते वे लोग मुख्य सड़क पर जाकर लगभग चार राउंड गोली चलाते हुए डिगरिया जंगल की ओर भाग गये. बताया जा रहा है कि इनमें से एक व्यक्ति को पंप पर मौजूद कर्मियों ने पहचान लिया है.
उसकी पहचान चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के धोवाना निवासी प्रयाग यादव के रूप में की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रयाग यादव पर बिहार के चंद्रमनडीह व चकाई थाना में कई अापराधिक मामला दर्ज है. उस पर आरोप है कि सीमावर्ती इलाके में कई घटनाओं काे अंजाम देकर भाग जाता है. घटना को लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या 122/16 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.