अनुपयोगी जॉब कार्ड होंगे निरस्त

पालोजोरी: मनरेगा के तहत वैसे जॉब कार्ड को निरस्त करने का आदेश डीडीसी से मिला है, जो जॉब कार्डधारी मनरेगा योजनाओं में काम नहीं करते हैं. डीडीसी ने बीडीओ को पत्र भेज कर अवैध, अनियमित, अनपेक्षित व समनार्थ जॉब कार्ड को निरस्त करने का आदेश दिया है. डीडीसी ने पत्र में कहा है कि अद्यतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

पालोजोरी: मनरेगा के तहत वैसे जॉब कार्ड को निरस्त करने का आदेश डीडीसी से मिला है, जो जॉब कार्डधारी मनरेगा योजनाओं में काम नहीं करते हैं.

डीडीसी ने बीडीओ को पत्र भेज कर अवैध, अनियमित, अनपेक्षित व समनार्थ जॉब कार्ड को निरस्त करने का आदेश दिया है. डीडीसी ने पत्र में कहा है कि अद्यतन रिपोर्ट से यह पता चलता है कि कुल जारी किये गये जॉब कार्ड के विरुद्ध उतना काम नहीं हो पाया है.

मनरेगा वेबसाइट के अद्यतन आंकड़ों से पता चलता है कि पालोजोरी में कुल 25,814 परिवारों को जॉब कार्ड जारी किया गया, जबकि पिछले वर्ष 12,519 परिवारों को मनरेगा के तहत काम मिला. आंकड़ों के अनुसार, अबतक 736 जॉब कार्ड निरस्त किया जा चुका है, जबकि 614 को निरस्त करने का लक्ष्य रखा गया है़.

Next Article

Exit mobile version