मनाया गया देवघर जिले का 33 वां स्थापना दिवस
देवघर. नव भारत की नयी किरण नामक संस्था की ओर से देवघर जिला का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम से कचहरी परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम में दर्जनों अधिवक्ता शामिल हुए और अपने-अपने विचार रखे. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक नारायण दास ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि जिला बने 33 साल हो चुके […]
देवघर. नव भारत की नयी किरण नामक संस्था की ओर से देवघर जिला का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम से कचहरी परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम में दर्जनों अधिवक्ता शामिल हुए और अपने-अपने विचार रखे.
मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक नारायण दास ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि जिला बने 33 साल हो चुके हैं, जिसे अधिकांश लोग नहीं जानते हैं. हर साल स्थापना दिवस समारोह व्यापक पैमाने पर मनाया जाये, इसके लिए प्रयास करेंगे.
प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिल कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने का अश्वासन दिया. समारोह में बुद्धन बौद्ध ने स्थापना दिवस के संदर्भ में गीत प्रस्तुत कर समां बांधा. इस अवसर पर अधिवक्ता महेश कुमार सुमन, एफ मरीक, वीरेश वर्मा, राजकुमार शर्मा, हलधर प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, कांता कुमारी, चंद्रशेखर सिंह, अजंनी कुमार मिश्रा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.