सुलतानगंज में कांवरियों के लिए बनेगा कंट्रोल रूम
सुलतानगंज/देवघर: इस बार श्रावणी मेला 20 जुलाई से 18 अगस्त तक चलेगा. मेले की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए बिहार-झारखंड के वरीय प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गये हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सुलतानगंज में भागलपुर के डीएम आदेश तितरमारे ने निरीक्षण किया. निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान बिहार-झारखंड का […]
सुलतानगंज/देवघर: इस बार श्रावणी मेला 20 जुलाई से 18 अगस्त तक चलेगा. मेले की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए बिहार-झारखंड के वरीय प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गये हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सुलतानगंज में भागलपुर के डीएम आदेश तितरमारे ने निरीक्षण किया. निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान बिहार-झारखंड का कंट्रोल रूम यहीं बनेगा. श्रावणी मेला 20 जुलाई से शुरू होगा.
एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने गुरुवार को सुलतानगंज गंगा घाट से कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. बेहतर व्यवस्था कांवरियों को दिये जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. झारखंड के देवघर से सुलतानगंज का को-ऑर्डिनेशन निरंतर बना रहे, इसके लिए सुलतानगंज में झारखंड राज्य का एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा.
इसके लिए झारखंड के सचिव से बात हुई है. कितनी जगह की आवश्यकता होगी, विचार-विमर्श के बाद स्थल सुलतानगंज में मुहैया कराया जायेगा. इससे सुलतानगंज से जाने वाले कांवरियाें का आकलन बाबा मंदिर में किया जा सके. इसके अलावा बाबा मंदिर में भी भीड़ की जानकारी सुलतानगंज से चलने वाले कांवरियों को मिल सकेगी. कंट्रोल रूम से कांवरियों को सुविधा की जानकारी मिलती रहेगी.
डीएम ने स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल, सड़क, ठहराव, शौचालय, बिजली, गंगा घाट निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने समय पूर्व सारी तैयारी पूरी कर लिये जाने की बात कही. कांवरियों को बेहतर सुविधा दिये जाने को लेकर जिला प्रशासन कोई कमी नहीं रहने देने के लिए तत्पर दिखायी पड़ रहा है. निरीक्षण के दौरान जिला व प्रखंड स्तर के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.