पार्षदों के साथ बाबा मंदिर परिसर में धरने पर बैठी डिप्टी मेयर, कहा सीइओ को सदबुद्धि दें बाबा बैद्यनाथ
देवघर: नगर निगम में पिछले दिनों हुए हंगामे और एफआइआर के बाद डिप्टी मेयर नीतू देवी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने सीइओ के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. डिप्टी मेयर ने आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलनात्मक रुख अख्तियार किया है. इसी क्रम में गुरुवार को वह पार्षदों के साथ […]
देवघर: नगर निगम में पिछले दिनों हुए हंगामे और एफआइआर के बाद डिप्टी मेयर नीतू देवी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने सीइओ के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. डिप्टी मेयर ने आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलनात्मक रुख अख्तियार किया है. इसी क्रम में गुरुवार को वह पार्षदों के साथ बाबा मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्रांगण में धरने पर बैठ गयीं. इससे पूर्व उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. पत्रकारों से कहा कि उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से कामना की कि निगम के सीइओ को सदबुद्धि दें.
दोपहर बाद पहुंचीं नगर निगम कार्यालय : दोपहर बाद वे पार्षदों के साथ निगम कार्यालय में डेरा डालो अभियान के तहत जमी रहीं. कहा कि देवघर की बेटी हूं. इसलिए अन्याय बरदाश्त नहीं करूंगी. देवघर के विकास के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं. शुक्रवार से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 घंटे डेरा डालो अभियान शुरू किया जायेगा.
डिप्टी मेयर ने यह भी कहा कि अगर सीइओ नहीं संभले तो आमरण-अनशन भी करूंगी. बाबा मंदिर में धरना पर बैठने वालों में रवि कुमार राउत, मृत्युंजय कुमार, चंदा कुमारी, रेणु सर्राफ, ललिता वर्णवाल, बबीता देवी, प्रेमानंद वर्मा, सुभाष कुमार राणा, मिथिलेश चरण मिश्रा, डोली देवी, गीता शर्मा, दिनेश कुमार यादव, वशिष्ठ नारायण सुमन आदि पार्षद शामिल हुए.