23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ की स्टेटस रिपोर्ट से खुलेंगे और राज

देवघर: देवघर भूमि घोटाले में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीबीआइ ने भी अपने अनुसंधान के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है. अभिलेखागार प्रभारी मिथिलेश झा व लिपिक अमल बड़ई की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस ने अभिलेखागार चोरी कांड में किया, जबकि सीबीआइ भी दोनों को अभिलेखागार चोरी कांड में दोषी व जिम्मेवार पाया है. सीबीआइ ने […]

देवघर: देवघर भूमि घोटाले में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीबीआइ ने भी अपने अनुसंधान के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है. अभिलेखागार प्रभारी मिथिलेश झा व लिपिक अमल बड़ई की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस ने अभिलेखागार चोरी कांड में किया, जबकि सीबीआइ भी दोनों को अभिलेखागार चोरी कांड में दोषी व जिम्मेवार पाया है. सीबीआइ ने दोनों के दोषी होने की रिपोर्ट हाइकोर्ट में सौंपे अपने स्टेटस रिपोर्ट में भी की है.

सीबीआइ देवघर भूमि घोटाला में अब तक हाइकोर्ट में दो स्टेटस रिपोर्ट सौंप चुकी है. सीबीआइ के अनुसंधान में भूमि घोटाला से लेकर अभिलेखागार चोरी कांड तक संलिप्त कई अधिकारी, कर्मी व भू-माफियों तक का नाम सामने आया है. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ द्वारा हाइकोर्ट में सौंपी दूसरे फेज की स्टेटस रिपोर्ट में अनुसंधान में पाये गये कई अधिकारियों, कर्मियों व भू-माफियों के नाम शामिल हो सकते हैं. इनमें अधिकांश नाम भूमि घोटाले में नामजद अभियुक्तों का भी हो सकता है, जिस पर अनुसंधान के बाद सीबीआइ ने आरोप सही पाया है. इसी कड़ी में मिथिलेश झा व अमल बड़ई का नाम शामिल था.

सूत्रों के अनुसार अभिलेखार चोरी कांड में निलंबित कर्मियों पर भी सीबीआइ का अनुसंधान चल रहा है, सीबीआइ के शिकंजे में अन्य कर्मियों के भी आने की संभावना है. सीबीआइ के फेहरिस्त में भूमि घोटाला में जमीन के फाइलों पर अपना कलम चलानेवाले अधिकारियों व उन अधिकारियों से साठ-गांठ रखने वाले सारे भू-माफियों के नाम भी शामिल है. उन पर सीबीआइ का अंतिम चरण का अनुसंधान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें