देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंधा मुहल्ले में स्थित विक्रो टीएमटी आयरन फैक्टरी में शुक्रवार की देर शाम में एक स्लैब टूट कर अचानक गिर पड़ा.
इससे दब कर उक्त फैक्टरी में काम कर रहे मजदूर रामाधार सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक मूलत: बिहार अंतर्गत बढ़इया के रहने वाले हैं, जो बंधा मुहल्ले में ही घर बना कर रहते थे. बताया जाता है कि वे कई साल से उक्त फैक्टरी में मजदूरी करते थे. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.
छानबीन के बाद उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि घटना के पूर्व रामाधार सिंह वहां पर इंट बिछा रहा था. इसी दौरान एक वजनदार स्लैब टूट कर उस पर गिर पड़ा. इससे दब कर वहीं तुरंत उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस के सामने मृतक परिवार को फैक्टरी मालिक दो लाख रुपया मुआवजा देने को तैयार हो गये. वहीं श्रद्ध खर्च के लिये भी 40 हजार रुपये देने की बात कही. थाना प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि फिलहाल मृतक के पुत्र बयान देने की स्थिति में नहीं थे. सुबह उनका बयान लेकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा. तत्काल फैक्टरी मालिक ने मृतक परिवार को दो लाख रुपया मुआवजा दिया और श्रद्ध खर्च भी देने की बात कही है.