15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 करोड़ के भवन का एग्रीमेंट रद्द

देवघर: जिला परिषद की बैठक पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिप सदस्यों का अधिकारियों के प्रति कड़क रवैया रहा. बैठक में पूर्व में लिये गये जांच प्रस्ताव में 50 फीसदी अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. इस बीच सत्संग में […]

देवघर: जिला परिषद की बैठक पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिप सदस्यों का अधिकारियों के प्रति कड़क रवैया रहा. बैठक में पूर्व में लिये गये जांच प्रस्ताव में 50 फीसदी अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की.

इस बीच सत्संग में जिला परिषद की जमीन पर पीपीपी मॉडल के तहत 50 करोड़ की लागत से तैयार होनेवाली मल्टीपरपस हॉल निर्माण का एग्रीमेंट जिन्फ्रा कंपनी के साथ पूरी होने की जानकारी बैठक में दी गयी तो, इस पर जिप सदस्यों में उबाल आ गया. जिप सदस्य भूतनाथ यादव, प्रमोद सिंह व सुनीता सिंह ने इसे सिरे खारिज करते हुए कहा कि बिना सभी सदस्यों को जानकारी दिये बगैर एग्रीमेंट कैसे कर लिया गया, यह बिल्कुल मनमाना निर्णय है.

मल्टीपरपस हॉल का क्या उद्देश्य होगा व इसमें क्या-क्या सुविधाएं होंगी. इसकी पूरी जानकारी सभी सदस्यों को देने के बाद ही एग्रीमेंट होना चाहिए. सदस्यों की आपत्ति को दखते हुए तत्काल एग्रीमेंट रद्द करने का प्रस्ताव लिया गया. सदस्यों का कहना है कि पिछले बैठक में प्रोजेक्टर से प्रजेंटेशन तो किया गया, मगर इस पर फैसला हमलोगों ने नहीं लिया गया था. अब फैसले के बाद ही एग्रीमेंट होगा.

लघु सिंचाई विभाग को जिप सदस्य देंगे
दो योजना बैठक में लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने प्रत्येक जिप सदस्यों से दो-दो योजना (चेक डैम व तालाब) की सूची एक सप्ताह के अंदर मांगी. सीएस को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर प्राइवेट डॉक्टरों की बैठक जिला परिषद के साथ बुलायें व बैठक में प्राइवेट डॉक्टरों से सप्ताह में एक दिन सदर अस्पताल में समय देने का आग्रह किया जायेगा. सारवां में सड़क किनारे चल रहे अवैध आरा मिल को अविलंब हटाने का निर्देश डीएफओ को दिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष परिमल सिंह, डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह, दिलीप ठाकुर, मीना देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें