परीक्षा हॉल में छात्रों का उपद्रव, फाड़े प्रश्न पत्र
देवघर: स्नातक खंड एक की परीक्षा में शुक्रवार को एएस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) व देवघर कॉलेज में 30 से 40 की संख्या में उपद्रवी छात्रों ने परीक्षा हॉल में घुस कर तकरीबन 100 परीक्षार्थियों का प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका फाड़ दिया. घटना के बाद परीक्षार्थी डरे-सहमे नजर आये. प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका फाड़े जाने के […]
देवघर: स्नातक खंड एक की परीक्षा में शुक्रवार को एएस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) व देवघर कॉलेज में 30 से 40 की संख्या में उपद्रवी छात्रों ने परीक्षा हॉल में घुस कर तकरीबन 100 परीक्षार्थियों का प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका फाड़ दिया.
घटना के बाद परीक्षार्थी डरे-सहमे नजर आये. प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका फाड़े जाने के दौरान कॉलेज के प्राध्यापक व वीक्षक मूकदर्शक बने रहे. घटना के वक्त कॉलेज में परीक्षा के दौरान पुलिस बल मौजूद नहीं थे. प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका फाड़े जाने की खबर मिलने के बाद एएस कॉलेज के प्रिंसिपल व पुलिस बल साइंस ब्लॉक कैंपस पहुंचे. लेकिन, उपद्रवी छात्र सभी घटना को अंजाम देकर कॉलेज ग्रिल को लांघ कर फरार हो गये. इधर, देवघर कॉलेज में भी घटना के वक्त 10.15 बजे तक पुलिस बल नहीं पहुंची थी.
स्क्रूटनी के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं छात्र : स्नातक खंड एक की वर्ष 2012 की परीक्षा में सैकड़ों परीक्षार्थी फेल हो गये थे. फेल परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया था. लेकिन, स्क्रूटनी में देवघर के 10 से भी कम छात्र सफल हुए. स्क्रूटनी परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने गुरुवार को पुरजोर विरोध दर्ज किया था.
शुक्रवार को ऑनर्स विषय की थी परीक्षा : पहले दिन ग्रुप ए के ऑनर्स विषय सोसियोलॉजी, बॉटनी, जू-लॉजी, केमिस्ट्री विषय की परीक्षा थी. एएस कॉलेज के सांइस ब्लॉक में करीब 115 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. देवघर कॉलेज में 292 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे.
समय पर नहीं पहुंची पुलिस : स्नातक खंड एक की परीक्षा के सफल संचालन के लिए देवघर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बल की मांग की थी. लेकिन घटना के दौरान करीब 10.15 बजे तक पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंची थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर सिविल एसडीओ, मजिस्ट्रेट व पुलिस बल पहुंचे.