रमजान. अल्लाह से सलामती की मांगी दुआ

मधुपुर: मधुपुर के शहरी समेत ग्रामीण अंचलों में अदब व एहतराम के साथ पहले जुमे की नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर थाना रोड बड़ी मसजिद, पथरचपटी मसजिद, पनाहकोला मसजिद, चांदमारी मसजिद, लालगढ़ मसजिद, पटवाबाद मसजिद, चितरा मसजिद आदि के अलावा अन्य मसजिदों में अकीदतमंद पहुंचे व नमाज अदा की. इस अवसर पर मसजिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 8:30 AM

मधुपुर: मधुपुर के शहरी समेत ग्रामीण अंचलों में अदब व एहतराम के साथ पहले जुमे की नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर थाना रोड बड़ी मसजिद, पथरचपटी मसजिद, पनाहकोला मसजिद, चांदमारी मसजिद, लालगढ़ मसजिद, पटवाबाद मसजिद, चितरा मसजिद आदि के अलावा अन्य मसजिदों में अकीदतमंद पहुंचे व नमाज अदा की. इस अवसर पर मसजिद के इमामों ने ने रमजानुल मोबारक की फजिहलतों को लोगों को समझाया कि रोजा रखने से फितरा, जकात निकालने व अपने जमात नमाज, पंचगाना अदा करें. कहा कि रमजानुल मोबारक साल का सबसे अफजल महीना है.

इस महीना में अल्लाह गुनाहगारों के गुनाहों को माफ करते हैं. नबी इरशाद फरमाते हैं कि रमजानुल मोबारक के हर सब असमानुल सुबहे सादीक तक मोनादिये नेदा करता है. अल्लाह रमजानुल मोबारक की हर सूब में इफ्तार के वक्त 60 हजार गुनाहगारों को दोजक से आजाद फरमा देता हैं व रमजान के जुमे के हर घड़ी 10 लाख गुनाहगारों की मगफिरत करता है. नबी इरशाद फरमाते है कि रमजानुल मोबारक के हर वक्त, हर घड़ी इबादत की है और लोग काफी अहदो एहतराम के साथ करें. अल्लाह बंदो की गुनाहों को माफ करेगा.

देवघर में रोजेदारों ने अता की रमजान की नमाज
देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित जामा मसजिद समेत शहर के अलग-अलग मसजिदों में पाक रमजान माह की पहले जुमा की नमाज अता की गयी. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने जामा मसजिद में मौलाना हाफिज इस्लामुद्दीन के द्वारा रोजेदारों को नमाज अता करवायी. नमाज अता करने वालों में अंजुमन इस्लामियां के सदर फरमूद आलम, सचिव हाजी मो. अमजद, जावेद, जियाउल हसन, अतिकुर्र रहमान, मो आरिफ, मुन्ना आदि थे.

Next Article

Exit mobile version