श्रावणी मेला में 50 फीसदी बढ़ेगा प्रवेश कार्ड वितरण केंद्र
देवघर: श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक के लिए कांवरियों को प्रवेश कार्ड बेहद सुविधाजनक तरीके से प्रशासन इस बार मुहैया करायेगी. इस उद्देश्य से पिछले वर्ष के मुकाबले 50 फीसदी प्रवेश कार्ड वितरण केंद्र बढ़ेगा. दुुम्मा में कुल 12 जगहों पर कांवरियों का प्रवेश कार्ड का वितरण होेगा. सभी काउंटर कांवरिया के रास्ते […]
देवघर: श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक के लिए कांवरियों को प्रवेश कार्ड बेहद सुविधाजनक तरीके से प्रशासन इस बार मुहैया करायेगी. इस उद्देश्य से पिछले वर्ष के मुकाबले 50 फीसदी प्रवेश कार्ड वितरण केंद्र बढ़ेगा. दुुम्मा में कुल 12 जगहों पर कांवरियों का प्रवेश कार्ड का वितरण होेगा. सभी काउंटर कांवरिया के रास्ते में ही बड़े भू-भाग में बनेगा.
ताकि कांवरियों को कांवरिया पथ से टर्न नहीं लेना पड़े, कांवरियों को पैदल चलने के दौरान ही प्रवेश कार्ड मिल जायेगा. पिछले वर्ष श्रावणी मेला में सरासनी स्थित एक्टीवेशन सेंटर में कांवरियों को प्रवेश कार्ड प्राप्त करने के लिए रास्ते से हटकर कैंप में जाना पड़ता था, भीड़ के दौरान कई कांवरिये प्रवेश कार्ड लेने से भी वंचित हो जाते थे.
ऐसी परिस्थिति में एक भी कांवरिया प्रवेश कार्ड लेने से वंचित न हो जाये, इसे देखते हुए दुम्मा में कांवरिया पथ पर ही काउंटर खोले जायेंगे. डीसी अरवा राजकमल के निर्देशानुसार दुम्मा से लेकर बीएड कॉलेज व शिवगंगा आदि जगहों मे कुल 20 प्रवेश कार्ड काउंटर संचालित होगा. रुट लाइनिंग के होल्डिंग प्वाइंट में भी मोबाइल यूनिट के जरिये प्रवेश कार्ड का वितरण होगा. जो कांवरिये कार्ड लेने से वंचित हो गये हैं, वे मोबाइल यूनिट से प्रवेश कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
डिजिटल गेट से प्रवेश कर सकेंगे दो श्रद्धालु : प्रशासनिक भवन के पास शीघ्र दर्शनम् के लिए डिजिटल गेट बनाया जायेगा. इस गेट से शीघ्र दर्शनम् कार्ड के दो कार्डधारी एक साथ प्रवेश कर सकेंगे. मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर शीघ्र दर्शनम् कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए डिजिटल गेट का प्रयोग होगा. कार्ड का प्रयोग करने के बाद ही गेट श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा.