झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी आज से
देवघर: वर्तमान स्थानीय नीति व नियोजन नीति के खिलाफ झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी 11 व 12 जून को होगी. इस आंदोलन को झामुमो, राजद व जदयू भी समर्थन दे रही है. उक्त बातें झाविमो के महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. श्री यादव ने कहा कि स्थानीय नीति […]
देवघर: वर्तमान स्थानीय नीति व नियोजन नीति के खिलाफ झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी 11 व 12 जून को होगी. इस आंदोलन को झामुमो, राजद व जदयू भी समर्थन दे रही है. उक्त बातें झाविमो के महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. श्री यादव ने कहा कि स्थानीय नीति व नियोजन नीति झारखंड के लिए हितकारी नहीं है. यह नीति बाहरी को मौका देने का बड़ा दरवाजा है.
झाविमो झारखंड के रैयती, खतियानी, मूलवासी को ही स्थानीय घोषित करने की मांग करती है. साथ ही राज्य सरकार की सभी नौकरियां झारखंडी के लिए आरक्षित करना चाहिए. प्राइवेट व आउटसोर्सिंग नौकरियों में ही स्थानीय को ही मौका दिया जाये. विस्थापन अायोग का गठन किया जाये व पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाये. श्री यादव ने कहा कि सरकार पुलिस व प्रशासन का दुरुपयोग कर इस आंदोलन को असफल करना चाहती है.
आंदोलनकारियों को डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. क्या लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार नहीं है. झाविमो के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस-प्रशासन के इस प्रयास का प्रतिकार करेगी. यह आंदोलन लोकतांत्रिक ढंग से एेतिहासिक रहेगा. सरकार काे यह आंदोलन सरकार को हिला देगी व झारखंड की पहचान यह आंदोलन बनायेगी.
संताल में यहां होगा आंदोलन का मुख्य केंद्र
संताल परगना में आंदोलन का मुख्य केंद्र दुमका का शिकारीपाड़ा होगा, इस क्षेत्र से गिट्टी बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. पाकुड़ व सहिबगंज बंगाल के रास्ते धुलियान के पास एक भी ट्रक को बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. जामताड़ा का मिहिजाम, गोड्डा का ललमिटया व महगामा, देवघर का चितरा व चौपामोड़ आंदोलन का केंद्र होगा. हंसडीहा चौक भी पूरी तरह जाम रहेगा. इस मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा, जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, दिनेश मंडल व बिनोद वर्मा आदि थे.