महिला समेत दो की नृशंस हत्या

जसीडीह :रहस्यमय परिस्थिति में थाना क्षेत्र के पूवारी कोठिया गांव में एक महिला व एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान कंचनियां देवी (45) व उसके रिश्तेदार मधुपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ई सुखलटंड़िया निवासी जालीम मांझी (60) के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी होते ही एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 8:32 AM
जसीडीह :रहस्यमय परिस्थिति में थाना क्षेत्र के पूवारी कोठिया गांव में एक महिला व एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान कंचनियां देवी (45) व उसके रिश्तेदार मधुपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ई सुखलटंड़िया निवासी जालीम मांझी (60) के रूप में की गयी है.

घटना की जानकारी होते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित जसीडीह के इंस्पेक्टर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआइ नवीन कुमार सिंह व एएसआइ नागेंद्र सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. कई बिंदुओं को ध्यान में रख कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. जानकारी के अनुसार, जालीम मांझी दो दिन पूर्व ही रिश्तेदार कंचनियां देवी के घर आया था. रविवार को जालीम के घर में पूजा होने वाली थी.

इसके लिए कंचनियां के साथ वह गुरुवार को बकरा खरीदने दर्दमारा हटिया गया. शाम में बकरा लेकर आया और पुन: रात को कंचनियां के ही घर में रुक गया. इस दौरान उनलोगों के साथ एक अनजान व्यक्ति भी कंचनियां के घर आया था, जो चाय पीकर चला गया. खाना खाने के बाद रात में करीब साढ़े आठ बजे तीन बच्चों के साथ कंचनियां अपने कमरे में सोने चली गयी.

जालीम बगल के कमरे में सो रहा था, किंतु डर लगने की बात कह कर देर रात में उसने कंचनियां को अपने कमरे में ही बुला लिया. सुबह में कंचनियां की बड़ी बेटी खुशबु कुमारी झाड़ू लगाने के क्रम में अंदर गयी तो मां समेत जालीम को लहुलूहान हालत में मृत पड़ा देखा. इसकी सूचना उसने भाई शंकर मांझी समेत ग्रामीणों को दी. घटना की जानकारी पाकर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और घटना की जानकारी थाने को दी. इस संबंध में जसीडीह थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version