7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला व पत्थर ढुलाई बाधित, करोड़ों का घाटा

संताल परगना में झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी का मिलाजुला असर दुमका में पत्थर व गोड्डा में कोयला ढुलाई बाधित देवघर व जामताड़ा में बंद बेअसर रहा जामताड़ा कैंप जेल में खिचड़ी देर से मिलने पर झाविमो कार्यकर्ताओं ने की भूख हड़ताल देवघर : झारखंड विकास मोरचा द्वारा आहूत दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी का संताल परगना […]

संताल परगना में झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी का मिलाजुला असर

दुमका में पत्थर व गोड्डा में कोयला ढुलाई बाधित
देवघर व जामताड़ा में बंद बेअसर रहा
जामताड़ा कैंप जेल में खिचड़ी देर से मिलने पर झाविमो कार्यकर्ताओं ने की भूख हड़ताल
देवघर : झारखंड विकास मोरचा द्वारा आहूत दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी का संताल परगना में मिलाजुला असर रहा. कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. आर्थिक नाकेबंदी से दुमका और गोड्डा जिले में पत्थर व कोयला ढुलाई बाधित रही. जिससे इसीएल राजमहल परियोजना और पत्थर व्यवसाय को करोड़ों का नुकसान हुआ. वहीं संताल परगना के विभिन्न जिले में कुल 413 कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए. सभी को दिनभर कैंप जेल में रखे जाने के बाद शाम को बांड पर छोड़ा गया.
ठप की कोयला व पत्थर ढुलाई : दुमका जिले के काठीकुंड, मसलिया और शिकारीपाड़ा में पत्थर की ढुलाई नहीं हुई. क्रशर बंद रहे और ट्रक सभी जहां-तहां खड़े रहे. इससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. दुमका जिले में 70 गिरफ्तारी हुई. वहीं गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित इसीएल की राजमहल परियोजना में कोयला ढुलाई नहीं हुई. बंद समर्थकों ने ट्रकों से कोयला ढुलाई नहीं होने दिया. इसीएल सूत्रों के मुताबिक कोलियरी को एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.
कोयला व पत्थर..
गोड्डा जिले में पुलिस ने 77 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
कैंप जेल में कार्यकर्ता रहे भूख हड़ताल पर
उधर, आर्थिक नाकेबंदी का देवघर और जामताड़ा में असर नहीं देखा गया. हालांकि कार्यकर्ता सड़क पर उतरे लेकिन पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. जामताड़ा कैंप जेल में रखे गये कार्यकर्ताओं ने खिचड़ी देर से मिलने पर भूख हड़ताल कर दिया. देवघर में 69 और जामताड़ा में 66 की गिरफ्तारी हुई है.
428 गिरफ्तारी
कहां कितनी गिरफ्तारी
जिला गिरफ्तारी
देवघर 69
दुमका 85
गोड्डा 77
पाकुड़ 50
साहिबगंज 81
जामताड़ा 66
साहिबगंज के बोरियो में बंद समर्थकों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी इलाके में खदान बंद कराने गये झाविमो कार्यकर्ताओं को ग्रामीणोंं खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि रोज कमाने खाने वालों के लिए अाफत है यह बंदी. इसलिए उन लोगों ने विरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें