जेइइ-एडवांस की परीक्षा में देवघर के छात्रों ने बाजी मारी, खुशी

देवघर :जेइइ-एडवांस की परीक्षा में देवघर के आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने बाजी मारी है. छात्रों के बेहतर सफलता से परिजनों में काफी खुशी है. हर्षित श्रीवास्तव ने जेनरल कैटेगरी में 661वां रैंक हासिल किया है. हिमांशु ने जेनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया में 1259वां रैंक हासिल किया है. अंकित अनुराग पीएच कैटेगरी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 9:43 AM
देवघर :जेइइ-एडवांस की परीक्षा में देवघर के आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने बाजी मारी है. छात्रों के बेहतर सफलता से परिजनों में काफी खुशी है. हर्षित श्रीवास्तव ने जेनरल कैटेगरी में 661वां रैंक हासिल किया है.

हिमांशु ने जेनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया में 1259वां रैंक हासिल किया है. अंकित अनुराग पीएच कैटेगरी में 39वां रैंक, राज रानी ने ओबीसी कैटेगरी में 1700वां रैंक, हेमंत कुमार प्रभाकर ने आेबीसी कैटेगरी में 5427वां रैंक, सौरभ कुमार ने ओबीसी कैटेगरी में 7251वां रैंक, अविनाश कुमार राय ने जेनरल कैटेगरी में 18235वां रैंक, अभिषेक कुमार झा ने जेनरल कैटेगरी में 25,552वां रैंक हासिल किया है. हिमांशु के पिता अजीत कुमार सिंह बांका जिले में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं.


मां रंजना कुमारी बांका जिले में प्राथमिक विद्यालय रजघट्टा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. हिमांशु ने दसवीं की परीक्षा आरके मिशन विद्यापीठ देवघर से 10 सीजीपीए से उत्तीर्ण किया. बारहवीं की परीक्षा में हिमांशु ने 92 फीसदी अंक अर्जित किया था.

Next Article

Exit mobile version