साइबर ठगी : झांसा देकर ऑनलाइन शॉपिंग करने में मास्टर है कुंदन
देवघर:मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में मुखिया पति भवेंद्र मंडल से रंगदारी मांगने के दौरान खदेड़ कर पकड़े गये साइबर क्राइम के आरोपित व मास्टर माइंड कुंदन मंडल उर्फ किरणा को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. इससे पहले पुलिस की पूछताछ में कुंदन मंडल ने साइबर क्राइम पर […]
पुलिस के अनुसार, कुंदन साइबर क्राइम का नया-नया हाइटेक तरीका अपनाकर साइबर अपराध करता था. कुंदन नये साॅफ्टवेयर व अप्लीकेशन को खोज निकालता था व बैंक अधिकारी बन ग्राहकों को फोन से फंसाता था. इसके बाद एटीएम का पिन नंबर प्राप्त करते ही अप्लीकेशन के जरिये अधिकांश आनलाइन शॉपिंग की घटना को अंजाम देता था.
कुंदन ऑनलाइन शॉपिंग में मास्टर था. बेहद आसानी से वह ऑनलाइन शॉपिंग से कीमती सामान मंगवाता था व देवघर में ही मार्केट से कुछ कम राशि में बेच डालता था. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि औसतन रोज दस हजार रुपये कुंदन ठगी करता था. कुंदन के गैंग में कई युवक शामिल हैं. पूछताछ में उसने कई युवकों का नाम भी लिया है. हालांकि पुलिस इसकी जांच में जुटी है. पिछले दिनों चौपा मोड़ से गिरफ्तार संतोष कुमार के पास बरामद एटीएम कार्ड भी कुंदन ने अपने पास रखने की बात स्वीकार की है. पुलिस के अनुसार कुंदन ने इस एटीएम कार्ड से 25 लाख रुपये से अधिक की निकासी की है.