मधुपुर: गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में देवघर के फल व्यवसायी से 50 हजार नगदी व मोबाइल की लूट हो गयी. घटना के बाद यात्रियों के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि देवघर के बैद्यनाथपुर कृषि बाजार समिति के फल व्यवसायी विकास साव गिरिडीह से 76 हजार लेकर दोपहर को ट्रेन से मधुपुर आ रहे थे.
उन्होंने रुपये अपने फुलपेंट के दोनों पॉकेट में रखे थे. ट्रेन मधुपुर पहुंचने से पूर्व एक लुटेरे ने 50 हजार नगदी व एक मोबाइल छीन लिया. तभी एक महिला यात्री ने साहस का परिचय देते हुए हो-हल्ला किया.
इसके बाद यात्रियों के सहयोग से व्यवसायी ने उसे पकड़ लिया व आरपीएफ के हवाले कर दिया. आरोपित के पास से व्यवसायी का मोबाइल बरामद हुआ है. बाकि पैसे उसने अपने दूसरे साथी को दे दी. युवक को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. राशि की बरामदगी के लिये रेल पुलिस आरपीएफ के सहयोग से छापेमारी कर रही है. पकड़ाया गया युवक गिरिडीह के जमुआ का है.