कसीरन के माता-पिता नहीं हैं. भाई ने आरोप लगाया कि बेटी जन्म देने पर उसकी हत्या ससुरालवालों ने कर दी. लालगढ़ निवासी मृतका के भाई ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी नेमुआबाद में मो ताहीर शेख के साथ करायी थी. शादी के बाद दंपति को पहली संतान बेटी हुई थी. जो अब छह वर्ष की हो चुकी है. उसके बाद ताहीर ने अपनी पत्नी से कहा कि अब दुबारा उन्हें लड़की नहीं लड़का चाहिये. रविवार को ही उसकी बहन ने बेटी काे जन्म दिया था.
इसकी सूचना मिलने पर नेमुआबाद जाकर अपनी बहन से मिलकर भी आये. भाई ने बताया कि इसी क्रम में ससुराल वालों ने लड़की जनने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे प्रताड़ित किया और हत्या करने की बात कही. उन्होंने बताया कि बेटी पैदा होने के कारण ही उसकी बहन कसीरन की हत्या उसके पति मो ताहीर ने अपने घर वालों के साथ मिलकर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतका के भाई की बयान ले रही है. ससुरालवाले फरार बताये जा रहे हैं. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आ रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट जानकारी मिल पायेगी.