एसी बोगी से छह लाख का सामान टपाया
जसीडीह : आसनसोल डिविजन में चलती ट्रेन से छह लाख के सामान चोरी होने का एक मामला को लेकर जीआरपी जसीडीह पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, बिहार के मुंगेर जिला के नवोगढ़ी निवासी कुंदन कुमार जो राउरकेला इंजीनियर है, 12 जून को पत्नी के साथ राउरकेला स्टेशन से साउथ-बिहार एक्सप्रेस […]
जसीडीह : आसनसोल डिविजन में चलती ट्रेन से छह लाख के सामान चोरी होने का एक मामला को लेकर जीआरपी जसीडीह पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, बिहार के मुंगेर जिला के नवोगढ़ी निवासी कुंदन कुमार जो राउरकेला इंजीनियर है, 12 जून को पत्नी के साथ राउरकेला स्टेशन से साउथ-बिहार एक्सप्रेस के एसी बॉगी में सवार होकर किउल जा रहा था. वे अपने सारे सामान सीट के नीचे रखकर सफर कर रहा था. आसनसोल जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद पति-पत्नी सो गये. इसके बाद ट्रेन जसीडीह पहुंच गयी.
स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद कुंदन अपना सामान गेट पर लाने की तैयारी कर रहा था. इस क्रम में उसने पाया कि उसका लाल रंग का अटैची गायब है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि अटैची में लगभग दो लाख का कपड़ा व लगभग चार लाख के सोने और चांदी की जेवरात व अन्य सामान थे.
घटना को लेकर थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि पीड़ित घटना के बाद अपनी पत्नी को घर छोड़ने चला गया. लौटने के बाद उसने आवेदन दिया है. थाना कांड संख्या 1816 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
