महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप
देवघर. साइबर क्राइम व रंगदारी के आरोप में जेल जा चुके मोहनपुर क्षेत्र के घोरमारा निवासी कुंदन मंडल की पत्नी नीतू कुमारी ने मुखिया पति भवेंद्र मंडल पर अभद्रता का आरोप लगाया है. नीतू ने डीसी व एसपी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. नीतू का आरोप है कि पंचायत सचिवालय में वह आधार […]
देवघर. साइबर क्राइम व रंगदारी के आरोप में जेल जा चुके मोहनपुर क्षेत्र के घोरमारा निवासी कुंदन मंडल की पत्नी नीतू कुमारी ने मुखिया पति भवेंद्र मंडल पर अभद्रता का आरोप लगाया है. नीतू ने डीसी व एसपी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. नीतू का आरोप है कि पंचायत सचिवालय में वह आधार कार्ड बनवाने गयी थी, उसी दौरान उनके साथ अभद्रता की गयी.
उनके पति कुंदन जब इस मामले को लेकर जब पूछने गये तो भवेंद्र ने अपने भाई रोहित मंडल व सकलदेव मंडल ने मारपीट की. इसकी शिकायत जब मोहनपुर थाने में करने गयी तो थाना प्रभारी ने अनसुना कर दिया व केस दर्ज नहीं किया. तब कोर्ट में पीसीआर दाखिल किया.
आरोप बिल्कुल झूठा : भवेंद्र
भवेंद्र मंडल ने कहा कि कुंदन की पत्नी द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह बिल्कुल झूठा है. यह पूरा समाज भी जानता है. लेकिन इन आरोपों से वे घबराने वाले नहीं है. कुंदन साइबर क्राइम में लिप्त था. छोटे-छोटे बच्चों को वह अपने चंगुल में फंसाकर भविष्य बर्बाद कर रहा था. कई थाने की पुलिस उसे खोज रही थी. भवेंद्र ने कहा कि साइबर क्राइम को इस इलाके से खत्म करने के लिए वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. चूंकि साइबर क्राइम से शिक्षा का केंद्र घोरमारा की काफी छवि धूमिल हुई है. कुंदन का समर्थन करने वाले लोगों को सोचना चाहिए कि वे समाज को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं.