पुनासी के 425 विस्थापितों को मिलेगा पुनर्वास पैकेज का लाभ

देवघर: समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में पुनासी पुनर्वास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में पुुनासी जलाशय योजना के बचे हुए 425 विस्थापितों को 2012 पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास पैकेज का भुगतान 15 दिनों तक करने का निर्देश पुनर्वास पदाधिकारी को दिया गया. स्वरोजगार की राशि भी 15 दिनों के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 1:57 AM
देवघर: समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में पुनासी पुनर्वास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में पुुनासी जलाशय योजना के बचे हुए 425 विस्थापितों को 2012 पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास पैकेज का भुगतान 15 दिनों तक करने का निर्देश पुनर्वास पदाधिकारी को दिया गया. स्वरोजगार की राशि भी 15 दिनों के अंदर चिन्हित विस्थापितों को मुहैया कराने केे लिए कहा गया.
स्वरोजगार के लिए विस्थापित परिवार को 3.60 लाख रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा पुनासी डैम के पास जिन विस्थापितों ने विभाग अर्जित जमीन पर घर बना लिया है, उनका सर्वे करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विस्थापित परिवार को पुनर्वास स्थल शांतिपूरम व नंद विहार में आधारभूत संरचना तेजी से विकसित करने के लिए कहा गया. विधायक नारायण दास ने विस्थापितों की समस्या को सुगम तरीके सुलझाते हुए तेेजी से पुनासी डैम का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. ताकि किसानों को सिंचाई व शहरवासियों निर्बाध पेयजल की सुविधा मिल सके.
बैठक में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, एसी भगवान झा, स्थापना उपसमाहर्ता सुधीर कुमार दास, जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान, सांसद प्रतिनिधि राकेेश रंजन बुलबुल, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश चौधरी, पुनर्वास पदाधिकारी देवेश्वर उरांव समेत पुनासी विस्थापित क्षेत्र के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य थे.

Next Article

Exit mobile version