परिवहनकर्ता के ठिकानों पर पहुंची पुुलिस

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी के आरोपित परिवहनकर्ता दीपक कुमार झा की तलाश में मोहनपुर थाने की पुलिस नगर थाना क्षेत्र केे श्यामाचरण मिश्र लेन पहुंची.... लेकिन श्यामाचरण मिश्र लेेन स्थित आवास में दीपक झा का सुराग नहीं मिला. यहां पूछताछ में पुलिस को सूचना मिली कि दीपक झा, पोखना टिल्हा मुहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 2:27 AM
देवघर: मोहनपुर प्रखंड के खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी के आरोपित परिवहनकर्ता दीपक कुमार झा की तलाश में मोहनपुर थाने की पुलिस नगर थाना क्षेत्र केे श्यामाचरण मिश्र लेन पहुंची.

लेकिन श्यामाचरण मिश्र लेेन स्थित आवास में दीपक झा का सुराग नहीं मिला. यहां पूछताछ में पुलिस को सूचना मिली कि दीपक झा, पोखना टिल्हा मुहल्ला स्थित अपने नये मकान में कई वर्ष पूर्व शिफ्ट हो चुके हैं. मोेहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया पोेखना टिल्हा स्थित दीपक झा के नये मकान का पता लग चुका है, पुुलिस गिरफ्तारी में जुटी है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

कार्रवाई होने पर लोगों में जगी उम्मीद
एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा मोेहनपुर प्रखंड में की गयी जांच के बाद कार्रवाई होने पर लाभुकों व शिकायतकर्ताओं में खुशी है. शिकायतकर्ताओं में हरकट्टा पंचायत के उपमुखिया राजेंद्र महतो, 20 सूत्री सदस्य गणेेश राय, संजय गुप्ता मिस्टी समेत कई लोगों ने कहा कि प्रशासन ने अब तक जो कार्रवाई की है, इससे लोगों में प्रशासन के कार्य के प्रति विश्वास व उम्मीद जगी है. चूंकि मोहनपुर प्रखंंड में बड़े पैमाने पर यह खेल चल रहा था. अब कड़ी निगरानी की जरूरत है.