लॉटरी के नाम पर छात्र से 50 हजार की ऑन लाइन ठगी

देवघर: नगर थानांतर्गत शहीद आश्रम रोड, राजेंद्र नगर निवासी छात्र आनंद कुमार के नाम पांच लाख हजार ब्रिटिश पौंड व लैपटॉप लॉटरी लगने का झांसा देकर करीब 50 हजार रुपये ऑन लाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. दोषियों को चिह्न्ति कर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 10:11 AM

देवघर: नगर थानांतर्गत शहीद आश्रम रोड, राजेंद्र नगर निवासी छात्र आनंद कुमार के नाम पांच लाख हजार ब्रिटिश पौंड व लैपटॉप लॉटरी लगने का झांसा देकर करीब 50 हजार रुपये ऑन लाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. दोषियों को चिह्न्ति कर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

कैसे की गयी ठगी: आनंद के मेल आइडी में एक दिन ग्रेट ब्रिटेन कोका कोला अवार्ड डिपार्टमेंट की तरफ से एक मेल आया. उसमें कहा गया था कि कोका कोला वीथ चेमरन टेम्स के ऑयल एंड गैस कंपनी द्वारा पांच लाख हजार ग्रेट पौंड व लैपटॉप कंप्यूटर लॉटरी आनंद के नाम से फंसा है.

इसके बाद जेम्स एंड स्मिथ नाम के किसी व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 08130024071 से उनके मोबाइल पर कॉल कर अपने को ब्रिटिश गवर्मेट का डिप्लोमेटिक ऑफिसर बताया. पुरस्कार लेने के पूर्व कस्टम क्लियरेंस के लिये कस्टम अधिकारी रामकुमार के एसबीआइ खाता नंबर 33210698320 में 18,700 रुपये जमा करने को कहा. पैसा जमा करने के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल के तरफ से इंडियन कस्टम सर्विस का पैसा पावती रसीद भी भेजा गया.

इसके बाद श्वेता सिंह ने अपने को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के फोरेन रिमिटेंस ट्रांसफर डिपार्टमेंट का ट्रांसफर मैनेजर बताते हुए मोबाइल नंबर 09899852259 से आनंद के मोबाइल पर कॉल किया. श्वेता द्वारा दिये गये एसबीआइ खाता संख्या 20177452504 में फिर आनंद ने 30,700 रुपया ट्रांसफर किया. इसके बाद फिर श्वेता ने 49,999 रुपया जमा करने कहा. इसके बाद आनंद को संदेह हुआ तो आरबीआइ दिल्ली के फोन नंबर 0112352125 पर फोन कर सारी कहानी बताया. वहां से जवाब मिला कि सारा कुछ फर्जीवाड़ा हो रहा है. इसलिये तुरंत जाकर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायें. आरबीआइ से बात होने के बाद ही आनंद पिता रविंद्र कुमार सिंह के साथ मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंचे. थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version