कर ली तीन लाख की अवैध खरीदारी

देवघर: आम लोग तो ठगी के शिकार होते ही हैं. वहीं अब सरकारी अधिकारियों का भी डेबिट कार्ड हैक कर ठग चूना लगा रहे हैं. इसी तरह का एक मामला शनिवार को सामने आया है. कार्य योजना अंचल देवघर के वन संरक्षक बीपी सिन्हा का एसबीआइ डेबिट कार्ड (बचत खाता संख्या 33044335330) को हैक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 10:12 AM

देवघर: आम लोग तो ठगी के शिकार होते ही हैं. वहीं अब सरकारी अधिकारियों का भी डेबिट कार्ड हैक कर ठग चूना लगा रहे हैं. इसी तरह का एक मामला शनिवार को सामने आया है.

कार्य योजना अंचल देवघर के वन संरक्षक बीपी सिन्हा का एसबीआइ डेबिट कार्ड (बचत खाता संख्या 33044335330) को हैक कर हैकरों ने 10 से 15 जनवरी के बीच तीन लाख 10 हजार रुपये की ऑन लाइन खरीदारी कर ली है. श्री सिन्हा को जब इसकी भनक लगी तो 11 जनवरी को उन्होंने अपना डेबिट कार्ड पिन नंबर को बदला. बावजूद उनके इस डेबिट कार्ड से हैकर ऑन लाइन खरीदारी करते रहे. अंत में उन्होंने अपना एसबीआइ डेबिट कार्ड ही बंद करा दिया. इस संबंध में उन्होंने एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक से मिल कर अपनी शिकायत दी है. वहीं एसपी प्रभात कुमार से मुलाकात कर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है.

एसपी ने नगर थाना प्रभारी को इस पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन के निर्देश दिये हैं. एसपी को आदेश दिये दो दिन बीत चुके हैं. बावजूद अब तक थाने के स्तर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version