सीएचसी के बीपीएम दिलीप मिंज हुए कार्य मुक्त

पालोजोरी : पालोजोरी सीएचसी में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक दिलीप मिंज के अनुबंध को समाप्त करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है. झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के प्रशासी पदाधिकारी ने 15 जून को पत्र भेज कर कार्रवाई की है प्रशासी पदाधिकारी ने अपने कार्यालय आदेश में जिक्र किया है कि सीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:47 AM
पालोजोरी : पालोजोरी सीएचसी में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक दिलीप मिंज के अनुबंध को समाप्त करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है. झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के प्रशासी पदाधिकारी ने 15 जून को पत्र भेज कर कार्रवाई की है
प्रशासी पदाधिकारी ने अपने कार्यालय आदेश में जिक्र किया है कि सीएचसी पालोजोरी में कार्यरत बीपीएम दिलीप मिंज की असंतोषजनक उपलब्धि कार्यक्षेत्र से अनाधिकृत अनुपस्थिति व उनके विरूद्ध दायर आपराधिक मुकदमा के आलोक में एक माह का अग्रिम मानदेय के साथ उनके अनुबंध को समाप्त किया गया है. यह भी जिक्र है कि उक्त नर्णिय पर विभागीय अपर मुख्य सचिव सह अध्यक्ष कार्यकारिणी समिति जेआरएचएमएस का अनुमोदन प्राप्त है.

Next Article

Exit mobile version