एडवांस एडजस्टमेंट के लिए 20 से जिला स्तरीय कैंप

देवघर : सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न योजना मद की राशि का एडजस्टमेंट जिलास्तर पर 20 से 25 जून तक कैंप लगा कर किया जायेगा. योजना मद की राशि का खर्च करने के बाद भी विभिन्न प्रखंडों से उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं सौंपा गया है. निर्धारित अवधि में सभी प्रखंडों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:48 AM
देवघर : सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न योजना मद की राशि का एडजस्टमेंट जिलास्तर पर 20 से 25 जून तक कैंप लगा कर किया जायेगा. योजना मद की राशि का खर्च करने के बाद भी विभिन्न प्रखंडों से उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं सौंपा गया है. निर्धारित अवधि में सभी प्रखंडों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी को अपने-अपने योजना मद की राशि का एडजस्टमेंट कराने का निर्देश प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीपक अग्रवाल ने सभी बीइइओ व बीपीओ दिया है. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि अधिकांश स्कूलों द्वारा कार्यों के एवज में उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं सौंपा गया है.
विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन तीस जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस सिलसिले में सोमवार को वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिये शिक्षा सचिव द्वारा समीक्षा की जायेगी. जिले भर के सीआरपी व बीआरपी को नियमित रूप से स्कूलों का अनुश्रवण कर नियमित रूप से प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है. बावजूद निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
इसलिए सीआरपी व बीआरपी निर्देशानुसार अनुश्रवण प्रतिवेदन जमा नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए वो स्वयं जवाबदेह होंगे. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का बार-बार निर्देश दिया जा रहा है. साठ फीसदी से कम उपस्थिति वाले बच्चे के विद्यालय का सर्वें कर रिपोर्ट प्रखंड के पदाधिकारियों से मांगा गया है. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version