प्रशासन व जनता के बीच करेगा सेतु का काम
देवघर : शिवगंगा सेवा समिति के ओर से शिवगंगा तट पर ‘आओ मदद करें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में जिला प्रशासन को मदद करने की अपील की गयी. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी स्कूल सातर के प्राचार्य एके प्रखर, डा विद्याधर झा, […]
देवघर : शिवगंगा सेवा समिति के ओर से शिवगंगा तट पर ‘आओ मदद करें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में जिला प्रशासन को मदद करने की अपील की गयी. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी स्कूल सातर के प्राचार्य एके प्रखर, डा विद्याधर झा, उदय खवाड़े, प्रकाश शांडिल्य, आशीष दूबे आदि ने किया. प्राचार्य श्री प्रखर ने कहा कि यह कार्यक्रम सराहनीय है. इस तरह के कार्यक्रम अधिक से अधिक होने चाहिए.
बिना जनता के सहयोग का कोई काम सफल होना मुमकीन नहीं है. प्रशासन भी जनता का साथ चाहती है. एेसे में यह कार्यक्रम सेतु का काम करेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ झा ने कहा कि समिति का अच्छा प्रयास है. इसके माध्यम से संवादहीनता की स्थिति नहीं बनेगी. देवघर के तीर्थपुरोहितों के पास अनुभव है. प्रशासन को अनुभव का लाभ उठाना चाहिए.
उदय खवाड़े ने कहा कि पिछली घटना से सबक लेने की जरुरत है. सबको मिल कर मेला को सफल बनाना चाहिए.उन्होंने लोगों से मेला में खुल कर प्रशासन व सरकार की मदद करने की अपील की है. प्रकाश शांडिल्य ने कहा कि भक्तों के हित के लिए समिति हमेशा तैयार रहती है. बाबाधाम आये शिवभक्त सुलभ दर्शन कर वापस जाये इसके लिए प्रयासरत रहती है. इस अवसर पर बाबू सोना श्रृंगारी, कुमार नरौने, डा अनूप कुमार, सुनील गुप्ता, रंजीत कुमार, पंकज पांडेय, समीर कुमार, जयदेव मिश्र आदि मौजूद थे.