गणित मेंअभिरुचि पैदा करना जरूरी

देवघर : राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर की ओर से गणित विषय पर चल रहे पांच दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया. मास्टर ट्रेनर पीअउवि जमशेदपुर के प्राचार्य चंद्रदीप पांडेय ने कार्यशाला में गणित के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं गणित के शिक्षकों ने अंतिम दिन अपना-अपना प्रजेंटेशन दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:49 AM
देवघर : राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर की ओर से गणित विषय पर चल रहे पांच दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया. मास्टर ट्रेनर पीअउवि जमशेदपुर के प्राचार्य चंद्रदीप पांडेय ने कार्यशाला में गणित के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं गणित के शिक्षकों ने अंतिम दिन अपना-अपना प्रजेंटेशन दिया. गणित शिक्षकों के विचार को जाना गया तथा उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया.
राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर के प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों में गणित विषय के प्रति अभिरूचि पैदा करना बेहद जरूरी है. इसलिए गणित विषय के प्रति रचनात्मक प्रवृति विकसित करने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में गणित के रचनात्मक कार्यों का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. तभी इसका व्यापक स्तर पर बदलाव भी दिखेगा. इसका लाभ अधिक से अधिक बच्चों को प्राप्त हो सकेगा. इस मौके पर को-ऑडिनेटर शिक्षक अनिल कुमार सहित प्रतिभागी आदि उपस्थित थे.