मारपीट व छिनतई मामले में दर्ज करायी गयी काउंटर प्राथमिकी

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के चंदाजोरी बेलाबगान में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के पिंकू पंडित ने गणेश पंडित, काशी पंडित, सुसनी देवी व काशी पंडित की पत्नी के खिलाफ मारपीट कर चांदी चेन छिनतई का मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:52 AM
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के चंदाजोरी बेलाबगान में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के पिंकू पंडित ने गणेश पंडित, काशी पंडित, सुसनी देवी व काशी पंडित की पत्नी के खिलाफ मारपीट कर चांदी चेन छिनतई का मामला दर्ज कराया है.
वहीं दूसरे पक्ष से छविया देवी सहित पिंकू पंडित की पत्नी कौशल्या देवी व रोशन कुमार के खिलाफ मारपीट कर सोने की बाली ले लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में कांड संख्या 325/16 व 326/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.