डाकपाल को जान से मारने की धमकी, मांगी रंगदारी

जसीडीह : थाना क्षेत्र के मननपुर रोहिणी गांव निवासी दिनेश कुमार दास ने अज्ञात के खिलाफ मोबाइल पर धमकी देने तथा एक लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वे बुढ़ैय शाखा डाकघर में डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं. दिनेश कुमार दास ने थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:52 AM
जसीडीह : थाना क्षेत्र के मननपुर रोहिणी गांव निवासी दिनेश कुमार दास ने अज्ञात के खिलाफ मोबाइल पर धमकी देने तथा एक लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वे बुढ़ैय शाखा डाकघर में डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं. दिनेश कुमार दास ने थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
श्री दास ने बताया है कि 16 जून की शाम 6:56 बजे उनके मोबाइल पर 8298663791 नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी तथा तीन दिनों के अंदर एक लाख की रंगदारी पहुंचाने को कहा. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे बारे में मुझे सारी जानकारी है तुम्हारी पत्नी एएनएम है, और बेटा डीएवी स्कूल में पड़ता है. यदि पुलिस को इसकी शिकायत की तो तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया जायेगा. इस दौरान उससे पूछे जाने पर कहा कि मैं बटिया से बोल रहा हूं. इसके बाद रात 11:38 तक लगातार चार अलग-अलग नंबर से फोन आया.
दूसरा फोन 7:02 बजे, तीसरा 8:14 बजे, चौथा रात 11:32 बजे तथा पांचवां रात 11:38 बजे 9705148851 नंबर से आया. हर बार मुझे धमकी दी गयी. उन्होंने कहा कि इससे मेरा पूरा परिवार डरा-सहमा है. उन्होंने थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने थाना कांड संख्या 131/16 के तहत मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version