अवैध वाहन पड़ाव व दुकानों पर नोटिस
जसीडीह : अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने जसीडीह के चकाई मोड़ के समीप सरकारी जमीन पर अवैध रूप से वाहन पड़ाव बनाने वाले व दुकान चलाने वालों पर नोटिस जारी कर कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के अनुसार चकाई मोड़ के समीप का जसीडीह बस स्टैंड […]
जसीडीह : अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने जसीडीह के चकाई मोड़ के समीप सरकारी जमीन पर अवैध रूप से वाहन पड़ाव बनाने वाले व दुकान चलाने वालों पर नोटिस जारी कर कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया.
एसडीओ ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के अनुसार चकाई मोड़ के समीप का जसीडीह बस स्टैंड व परिसर में चलायी जा रही कई दुकानों की जमीन सरकारी है. उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण व जांच में पाया गया कि इस जमीन पर अवैध तरीके वाहन पड़ाव व दुकानें चलायी जा रही है.
साथ ही अवैध तरीके से पैसे की भी वसूली की जा रही है. इसलिए सभी को नोटिस जारी कर 22 जनवरी को दिन के 11 बजे तृतीय न्यायालय में उपस्थित होकर कारण पृच्छा दायर करने निर्देश दिया है. एसडीओ के नोटिस से अवैध रूप से चला रहे वाहन पड़ाव संचालकों व दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.