अमित रेणु को मिला आइपीएस कैडर
देवघर. सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 761 वां रैंक पाने वाले अमित रेणु को आइपीएस कैडर मिल गया है. डीओ पीटी ने 22.6.16 को उक्त आशय की सूचना जारी की है. ज्ञात हो कि श्री रेणु आइआरएस(कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज) के सहायक कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं.आइपीएस के लिए उनका प्रशिक्षण दिसंबर 2016 से […]
देवघर. सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 761 वां रैंक पाने वाले अमित रेणु को आइपीएस कैडर मिल गया है. डीओ पीटी ने 22.6.16 को उक्त आशय की सूचना जारी की है.
ज्ञात हो कि श्री रेणु आइआरएस(कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज) के सहायक कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं.आइपीएस के लिए उनका प्रशिक्षण दिसंबर 2016 से शुरू होगा. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता देवदत्त रेणु (सेवानिवृत सेल्स टैक्स अधिकारी), मां, पत्नी और सभी सगे संबंधियों और शिक्षकों को दिया है.