ePaper

नवनियुक्त शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन

24 Jun, 2016 2:17 am
विज्ञापन
नवनियुक्त शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन

देवघर. देवघर में शिक्षक नियुक्ति बहाली में 626 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. सफल अभ्यर्थियों को जनवरी में ज्वाइन कराया गया. कक्षा एक से पांच एवं कक्षा छह से आठ तक में 599 अभ्यर्थियों ने ज्वाइन किया था. लेकिन, पांच माह गुजर जाने के बाद भी अबतक नवनियुक्त शिक्षकों को वेतनादि का भुगतान नहीं हुआ […]

विज्ञापन
देवघर. देवघर में शिक्षक नियुक्ति बहाली में 626 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. सफल अभ्यर्थियों को जनवरी में ज्वाइन कराया गया. कक्षा एक से पांच एवं कक्षा छह से आठ तक में 599 अभ्यर्थियों ने ज्वाइन किया था. लेकिन, पांच माह गुजर जाने के बाद भी अबतक नवनियुक्त शिक्षकों को वेतनादि का भुगतान नहीं हुआ है.

नतीजा वेतन के अभाव में नवनियुक्त शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है. सबसे ज्यादा मुश्किलें दूसरे जिले के चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को हो रही है. उन्हें आवास से लेकर खाना-पीने तक का इंतजाम के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ रहा है.

विभागीय पदाधिकारी नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद वेतनादि भुगतान का भरोसा दे रहे हैं. लेकिन, उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यान कब तक पूरा होगा, इस बारे में विभागीय पदाधिकारी स्पष्ट जानकारी नवनियुक्त शिक्षकों को नहीं दे रहे हैं. नवनियुक्त शिक्षकों ने डीसी से लेकर विभाग के आलाधिकारी से अनुरोध कर चुके हैं कि प्रमाण पत्र के सत्यापन में विलंब होने की स्थिति में शपथ पत्र के आधार पर भुगतान सुनिश्चित किया जाये. लेकिन, विभाग तैयार नहीं है. इससे पहले निर्देशानुसार नवनियुक्त शिक्षकों को बुनियादी शिक्षा की जानकारी देने के लिए विशेष आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापित किया गया था.

कहते हैं डीसी
नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर प्रमाण पत्रों के सत्यापन अब तक क्याें नहीं हुई, इसकी समीक्षा की जायेगी. संबंधित पदाधिकारियों से इसकी रिपोर्ट ली लायेगी. एक सप्ताह के अंदर नव नियुक्त शिक्षकों के मामले में बैठक बुलायी जायेगी.
– अरवा राजकमल, डीसी, देवघर
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar