महज 36 साल में ही ढह गया पोर्टिको, बाल-बाल बचे कर्मी
देवघर : देवघर एयरपोर्ट निर्माण को लेकर हाइ-पावर कमेटी शुक्रवार को रांची में बैठेगी. इस बैठक में केंद्रीय नागर विमानन सचिव राजीव नयन चौबे, मुख्य सचिव राज बाला वर्मा, देवघर डीसी अरवा राजकमल, राजस्व सचिव केके सोन, एयरपोर्ट अॉथोरिटी अॉफ इंडिया के अध्यक्ष सहित राज्य नागर विमानन के अधिकारी शामिल होंगे. ज्ञात हो कि देवघर […]
देवघर : देवघर एयरपोर्ट निर्माण को लेकर हाइ-पावर कमेटी शुक्रवार को रांची में बैठेगी. इस बैठक में केंद्रीय नागर विमानन सचिव राजीव नयन चौबे, मुख्य सचिव राज बाला वर्मा, देवघर डीसी अरवा राजकमल, राजस्व सचिव केके सोन, एयरपोर्ट अॉथोरिटी अॉफ इंडिया के अध्यक्ष सहित राज्य नागर विमानन के अधिकारी शामिल होंगे.
ज्ञात हो कि देवघर एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब कैसे इस साल काम शुरू करना है. इस संदर्भ में अधिकारी समीक्षा करेंगे.