फरजी एनजीओ बनाकर सोलर लाइट की राशि ठगी का आरोप
मधुपुर: सनलाइट सोलर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजकुमार सिंह ने थाना में लिखित शिकायत देते हुए कुशाहा गांव के शशि दास पर लाखो रूपये का सोलर लाइट ठगी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि नव भारत की नई किरण संस्था नई दिल्ली के नाम से उन्हें सोलर लालटेन उपलब्ध कराने का आदेश […]
मधुपुर: सनलाइट सोलर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजकुमार सिंह ने थाना में लिखित शिकायत देते हुए कुशाहा गांव के शशि दास पर लाखो रूपये का सोलर लाइट ठगी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि नव भारत की नई किरण संस्था नई दिल्ली के नाम से उन्हें सोलर लालटेन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया.
जिसमें बताया गया था कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति में गरीबी रेखा नीचे बीपीएल परिवार वालों को नि:शुल्क दो करोड़ लालटेन देना है. पत्रांक संख्या 220/ 5-11-15 के माध्यम से उन्हें आपूर्ति के लिए कहा गया. इसके बाद उन्होंने रवि अक्षय ऊर्जा शॉप से 12 लाख 70 हजार का लालटेन मंगाया.
2 लाख 54 हजार 100 रूपया का सोलर लाइट उन्होंने आपूर्ति भी कर दिया. पत्र में लाइट आपूर्ति के पांच दिन के अंदर भुगतान करने की बात कही थी. लेकिन बार-बार समय देकर भुगतान नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया गया कि फर्जी एनजीओ बना कर ठगी किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










