उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 46 शिक्षकों को छह माह से वेेतन नहीं

देवघर:जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 46 शिक्षकों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है. जबकि विभाग के पास आवंटन भी है. इन 46 शिक्षकों कोे पेन नंंबर का हवाला देते हुए विभाग की ओर से भुगतान रोक दिया गया है. वहीं शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पेन नंबर भी जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 10:04 AM
देवघर:जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 46 शिक्षकों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है. जबकि विभाग के पास आवंटन भी है. इन 46 शिक्षकों कोे पेन नंंबर का हवाला देते हुए विभाग की ओर से भुगतान रोक दिया गया है. वहीं शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पेन नंबर भी जमा कर दिया गया है, बावजूद वेतन का भुगतान नहीं होने पर शिक्षकों में आक्रोश है.

शिक्षकों द्वारा शिकायत करने पर विभाग की ओर से केवल टाल-मटोल किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के इस मनमाने रवैये से शिक्षकों में उबाल है. छह माह से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों के समक्ष कई तरह की आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है.

क्या कहते हैं डीइओ
वेतन भुगतान संबंधित वित्तीय मामले को लेकर पेन नंबर जरूरी था. जिन शिक्षकों ने पेन नंबर जमा कर दिया है, उनके वेतन का विपत्र तैयार कर कोषागार दो दिनों पहले ही भेजा गया है. जल्द ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.
– उदय नारायण शर्मा, डीइओ, देवघर

Next Article

Exit mobile version