घर में घुस कर मारपीट, किया जख्मी
देवघर : सीजेएम की अदालत में नगर थाना के प्रोफेसर कॉलोनी विलासी टाउन निवासी नरेश प्रसाद झा ने पीसीआर संख्या 611/16 दाखिल किया है. इस मामले में अजीत कुमार झा, अनिल झा, लाली झा, अमित कुमार झा, खुशबू झा, अंजनी झा व इनकी पत्नी को आरोपित बनाया है. दर्ज मुकदमा में कहा है कि आरोपितों […]
देवघर : सीजेएम की अदालत में नगर थाना के प्रोफेसर कॉलोनी विलासी टाउन निवासी नरेश प्रसाद झा ने पीसीआर संख्या 611/16 दाखिल किया है. इस मामले में अजीत कुमार झा, अनिल झा, लाली झा, अमित कुमार झा, खुशबू झा, अंजनी झा व इनकी पत्नी को आरोपित बनाया है.
दर्ज मुकदमा में कहा है कि आरोपितों ने एकजुट होकर उनके घर पर धावा बोला तथा मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के दौरान उनके घर से हजारों का रुपये का सामान ले लिया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं करने पर कोर्ट की शरण ली है.