जसीडीह स्टेशन परिसर में तानी पिस्तौल, दो हिरासत में
जसीडीह : स्टेशन परिसर में एक दुकानदार पर पिस्तौल-गोली तानने व हंगामा करने के आरोप में आरपीएफ द्वारा एक पिस्टल समेत आठ गोली के साथ दो युवकों को पकड़ कर जीआरपी के हवाले किये जाने का मामला सामने आया है. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. इस संबंध […]
जसीडीह : स्टेशन परिसर में एक दुकानदार पर पिस्तौल-गोली तानने व हंगामा करने के आरोप में आरपीएफ द्वारा एक पिस्टल समेत आठ गोली के साथ दो युवकों को पकड़ कर जीआरपी के हवाले किये जाने का मामला सामने आया है. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
इस संबंध में जसीडीह रेल पुलिस अभी कुछ बोलने से बच रही है. पकड़े गये युवकों में से एक अपने को लक्खीसराय के एक सरकारी वकील का अंगरक्षक बता रहा है. रेल पुलिस व आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये दोनों युवक नशे में है. दोनों के बारे में रेल पुलिस द्वारा सत्यापन की जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवक पहले बाजार में किसी दुकान से चिप्स-भुजिया लिया और दुकानदार द्वारा पैसा मांगने पर हथियार का भय दिखा कर निकल गया. इसके बाद दोनों स्टेशन परिसर में पहुंच कर फिर किसी दुकानदार को डरा रहा था व हंगामा कर रहा था. इसकी सूचना पाकर आरपीएफ पहुंची और दोनों को पकड़ कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया.